निवर्तमान बोर्ड में पेश की गयी आपत्ति को भी किया नजरअंदाज
![]() |
सांभर में कचरे में आवारा जानवरों का झुण्ड जमा रहता है |
http//daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर में कटला बाजार स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व शांति निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल के सामने तथा राजकीय यूनानी औषधालय के पिछवाड़े विगत पांच साल पहले अस्थायी तौर पर बनाया गया कचरा डिपो राहगीरों के अलावा मौहल्लेवासियों के लिये का स्थायी कारण बन चुका है। इन दोनों ही जगहों पर इन कचरा डिपों ने स्थायी रूप ले लिया है। कटला बाजार में इन दोनों ही स्कूलों के सामने आसपास से लायी गयी गंदगी व कचरे को इकट्ठा करने के लिये डाला जाता है, जिसकी वजह से स्कूल प्रशासन में जहां लम्बे समय से नाराजगी व्याप्त है, वहीं स्कूल में पढने वाली इन बालिकाओं को कचरे के ढेर में आवारा जानवरों के झुण्ड से बचकर निकलना भी दूभर सा हो गया है, इन स्कूलों के बाहर जमा गंदगी व दुर्गंध की वजह से स्कूल प्रशासन को सड़क की तरफ झांकती खिड़की को हमेशा ही बंद रखना पड़ता है। खास बात यह है कि इसी स्कूल के ठीक सामने सांभर पुस्तकालय है जहां प्रतिदिन काफी संख्या में स्टूडेण्ड व आमजन बैठकर अध्ययन भी करते है। यहां से सैण्ट्रल बैंक की शाखा भी बिल्कुल नजदीक है। इन कचरे के ढेर से राहगीरों को निकलते समय मुंह, नाक बंद कर निकलना पड़ता है।
इस कचरा डिपों को यहां से शिफ्ट करवाने के लिये निवर्तमान बोर्ड में पार्षद धर्मेन्द्र जोपट व पूर्व पार्षद विष्णु कुमार सिंघानियां के अलावा स्कूल प्रशासन की ओर से आपत्ति तक पेश कर चुके है, लेकिन पूरे पांच साल बीत जाने के बाद भी इस समस्या का कोई हल पालिका प्रशासन नहीं निकल पायी है। इसी प्रकार सार्वजनिक नेहरू बालोद्यान के नजदीक राजकीय यूनानी औषधालय के पीछे की तरफ भी बना कचरा डिपों भी आसपास के मौहल्लेवासियों के लिये आफत बना हुआ है।
औषधालय के पास से एक रास्ता मुगल सिंधी मौहल्ला की तरफ जाता है उन लोगों को भी इस कचरा डिपों की वजह से परेशानी होती है। इस औषधालय में पूर्व में पदस्थापित चिकित्साधिकारी डॉक्टर फारूख खान ने भी इस कचरा डिपों को हटवाने के लिये पालिका प्रशासन को अनेक बार पत्र लिखा था लेकिन पालिका प्रशासन न तो यहां से कचरा डिपों को हटवा सका और न ही उपरोक्त स्कूलों के बाहर स्थापित किया गया कचरा डिपों शिफ्ट हो सका है।