स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी

http//daylife.page

जयपुर। लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत  प्रत्येक रविवार को लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा स्वच्छता का कार्य किया जाता है।  इसी क्रम में राउमा बालिका विद्यालय बापूनगर में स्वच्छता का कार्य किया गया। लाड़ो की टोली  द्वारा प्लास्टिक के रैपर, खाली बोतलें और अन्य वस्तुओं को हटाकर स्वच्छता का कार्य किया। 

राठौड़ ने कहा कि मानसिक शारीरिक,बौद्धिक ओर सामाजिक,हर तरीके से स्वास्थ्य रहने के लिये स्वच्छता का होना बहुत जरूरी है। रोजमर्रा के जीवन मे हमे अपने बच्चों को साफ सफाई के महत्व को समझना चाहिए और स्वच्छता को अपने जीवन मे उतारना चाहिए। निधि सिंह ,कल्पना राव, गंगा, मनीषा लुहार, निधि प्रजापत, रवीना बानू, नम्रता, रिमझीम राठौड़, सुमन शेखावत, अक्षिता ,ऋषभ सिंह, गोविंद वैष्णव सहित अनेक कार्यकर्ता ने स्वच्छता का कार्य किया।