शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूलमंत्र : मोहम्मद फारुख

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के नेशनल पब्लिक स्कूल में रविवार को मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति के तत्वावधान में शिक्षा जागरूकता को लेकर बालक बालिका केरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति के सदर एडवोकेट मुराद अहमद ने कहा कि शिक्षा वह वृक्ष हैं जिसके फ़ल अत्यधिक मीठे व जड़े गहरी हैं, उन्होंने कहा कि कक्षा 8 वीं 10 वीं 12 वीं के जो भी विद्यार्थी मेरिट में आएगा या टॉप नम्बर लाएगा उसे समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा है।

स्पीकर फारुख खान ने कहा कि शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूलमंत्र हैं, उन्होंने कहा कि जो भी माता पिता अपनी लड़की व लड़को की पढ़ाई छुड़वा दिए हैं उनकी अविल्ब पढ़ाई पुनः प्रारम्भ करवाई जाए! मनोहर मुस्लिम विकास समिति की ओर से बीएड करने वाली छात्रा रुखसार पुत्र महराज अब्बासी व आफरीन पुत्र हाजरा अब्बासी को प्रोत्साहन राशि व कॉपी पेन दिया गया।

इस कार्यक्रम में स्पीकर मोहम्मद फारुख खान, हाजी अली मनिहार, एडवोकेट रशीद सोलंकी, एडवोकेट मुराद अहमद, निसार पडियार, यूनुस खान, सईद अहमद चौहान, अब्दुल हमीद, फिरोज अब्बासी,अबरार खान पडियार, इरफान खान, डॉक्टर अहमद साहब, शरीफ लुहार, रिजवान अहमद मास्टर, मास्टर अब्दुल गफ्फार आदि मौजूद थे।