स्वामी विवेकानन्द युवा मंडल, नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में कोरोना योद्धाओं का सम्मान


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत नयाबास में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल नेहरू युवा केंद्र जयपुर युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के नयाबास इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश कुड़ी, कोषाध्यक्ष अनिल राठी के नेतृत्व में श्रीमती निर्मल मान (पीईईओ) नयाबास के अध्यक्षता में तथा  ओम प्रकाश चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ राजस्थान  के मुख्य आतिथ्य व हनुतिया व धवली के वीडियो शंकरलाल डोडवाडिया के विशिष्ट आतिथ्य में वैश्विक महामारी कॉविड-19 के दौरान कोरोना योद्धाओं के रूप में सेवा देने वाले  वॉरियर्स का विवेकानंद युवा मंडल नयाबास के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर व माला पहना कर सम्मान किया गया।

इस उपलक्ष पर विभिन्न कोरोना वारियर्स शिव नारायण यादव शारीरिक शिक्षक, समस्त विद्यालय स्टाफ, विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड पंच  बाबूलाल राठी, समाजसेवी मुकेश कुमार जाट आदि का माला व प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मान किया गया। इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश कुड़ी ने बताया कि विवेकानंद युवा मंडल का उद्देश्य कोरोना जैसी महामारी में उच्च सेवा देने वाले कार्मिकों का हौसला अफजाई करते हुए सम्मान करने का है ।

उम्मीद है कि आगे भी देश की हर समस्या में यह कोरोना वारियर्स पूर्ण समर्पण के साथ सेवा देते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमती निर्मल मान विवेकानंद युवा मंडल नेहरू केंद्र की इकाई  नयाबास के समस्त पदाधिकारियों व समस्त युवा साथियों को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। इस उपलक्ष पर समस्त विद्यालय स्टाफ ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक आमजन उपस्थित रहे।