इतिहास में पहली बार विधानसभा में संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का वाचन

राज्यपाल मिश्र ने राजस्थान विधानसभा में अभिभाषण दिया  


http//daylife.page

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने पन्द्रहवीं राजस्थान विधान सभा के छठे सत्र में अभिभाषण दिया। देश के इतिहास में पहली बार किसी विधानसभा में राज्यपाल ने सदन में संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का वाचन किया। 


 इससे पहले राज्यपाल मिश्र के प्रातः 11 बजे अभिभाषण के लिए राजस्थान विधानसभा पहुँचने पर विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव निरंजन आर्य और विधानसभा सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने उनका स्वागत किया। विधानसभा के मुख्य द्वार पर राज्यपाल मिश्र को आरएसी की बटालियन ने सलामी दी। राज्यपाल को अभिभाषण के लिए सदन में प्रोसेशन में ले जाया गया। राज्यपाल  मिश्र ने 45 मिनट में पूरा अभिभाषण पढ़ा। राज्यपाल ने 11.05 बजे अभिभाषण पढ़ना शुरू किया और 11.50 बजे तक अभिभाषण पूरा किया।