मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा उपखंड के गांव उदावाला के बौद्ध विहार निवासी जयनारायण गोठवाल ने अपनी पुत्री आरती को घोड़ी पर बैठाकर सादगीपूर्ण तरीके से बिंदोरी निकालकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
लाडो के पिता जयनारायण गोठवाल, सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर, वार्डपंच महेन्द्र गोठवाल, डॉ.हरिनारायण, कल्याण सहाय, शिवदयाल, ओमप्रकाश, मूलचंद वर्मा, बोदुराम वर्मा, रामस्वरुप वर्मा, पप्पूराम आदि ने कहा की संस्कारों से परिपूर्ण बिटीया दो घरों का मान बढ़ाती है इसलिए बेटा और बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए।
लाडो की दादी भंवरी देवी व पिता जयनारायण गोठवाल ने बताया कि उनकी पुत्री आरती का विवाह मौरिजा, चोमू निवासी मनीष पुत्र जगदीश बुडगायां के साथ बसंत पंचमी को संपन्न होगा। बिंदोरी में यशपाल, जितेंद्र, कैलाश, जतिन वर्मा, रामचंद्र, रामेश्वर, गोविंदराम, सुन्दरलाल, मालीराम, लीलाधर वर्मा, चेतन मीणा, दिलीप मीणा, राजेश योगी, अनिल कुमार, महावीर, टीमस वर्मा, कांता देवी, अंजू देवी, नंछी देवी, निर्मला देवी, शीला देवी सहित परिवार जन मौजूद रहे।