सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम


http//daylife.page

जयपुर। प्रमुख स्वयंसेवी संस्था अरावली इंस्टिट्यूट ऑफ डवलपमेन्ट रिसर्च, जयपुर द्वारा परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार प्रायोजित सडक सुरक्षा पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। इसके अर्न्तगत संस्था द्वारा 16,17,18 और 20 फरवरी को जयपुर सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी स्कूलो मे कक्षा छठी से बारहवी के छात्र छात्राओ का सडक सुरक्षा पर प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में विभिन्न वार्डो के पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मुख्य अतिथि के रुप मे भागीदारी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक संजय सक्सैना द्वारा की गई। सक्सेना ने स्कूली सुरक्षा के प्रति वाहन चालको को जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि सभी दुपहिया चालक हेलमेट का हमेशा करें और चार पहिया चालक सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें तथा सड़क पर चलने के नियमों आवश्यक रूप से पालन करने की सलाह देते हुए आग्रह किया कि वह सुरक्षा नियमों का पालन अपने परिवारजनो एवं मित्रों को भी इस बारे में समझायें। 

इस अवसर पर संस्था द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रविष्ठियो प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय पुरुस्कार दिये गए तथा स्कूल को स्मारिका भेंट की गई। आयोजित कार्यकम के दौरान संस्था के सदस्यो द्वारा बच्चो को सडक सुरक्षा से जुड़े नियमों में जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष के द्वारा चलाए रहे कार्यक्रम की जानकारी हुए बताया कि जयपुर में एक माह तक शहर के विभिन्न स्कूलो, महत्वपूर्ण चौराहो एवं मुख्य सडको सुरक्षा के बारे में जागरुकता से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किये जावेगे। जिसमें रैली, नुक्कड-नाटक का जॉच शिविर और स्कूली प्रतियोगिताओ का आयोजन होगा। संस्था द्वारा जयपुर शहर के विभिन्न पर जन जागरूक  पम्पलेट वितरित कर आमजन को समझाइश भी की जावेगी।