पेयजल लाईन ठीक करने की मांग


शैलेश माथुर

http//daylife.page

सांभरझील। यहां के कटला बाजार स्थित सैण्ट्रल बैंक की शाखा के नजदीक रोड पर करीब डेढ माह से जलदाय विभाग की पाईप लाईन लीकेज होने से रोजाना पानी व्यर्थ ही बह रहा है। पुरानी तहसील के पास वैष्णव टी स्टाल के मालिक ओमप्रकाश वैष्णव व पुरूषोत्तम स्वामी ने बताया कि यहां पर जब शाम को पेयजल सप्लाई शुरू होती है तो सडक पर ढलान होने की वजह से उसका सारा पानी उनकी दुकान व घर के आगे भर जाता है, इसके लिये उन्होंनें चार पांच बार विभाग के आदमियों को भी बोला, लेकिन एक माह से यही जवाब मिलता है कि दो तीन रोज में ठीक कर देंगे। इस लीकेज को शीघ्र ठीक करवाने के लिये उनकी ओर से अनुरोध किया गया है।