केरिपु बल ने सेन्ट्रल पार्क में कोविड महामारी से बचाव का प्रचार प्रसार किया


http//daylife.page

जयपुर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सेन्ट्रल पार्क में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 246वीं वाहिनी एवं 83 द्रुत कर बल एवं सेन्ट्रल पार्क के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम आयोजन से पूर्व आसपास के लोगों को कोविड-19  महामारी फैलने एवं बचाव आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके बाद वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उपायों के बारे में तथा वैक्सीन लगने के बाद भी बरतने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। 

इस कार्यक्रम में सेन्ट्रल पार्क के अधिकारी, कार्मिक एवं केरिपु बल के रामचंद्र, सुरेश कुमार, चमन लाल, दुष्यंत मिहीर एवं चिकित्सा अधिकारी बटालियन उपस्थित रहे। इस अवसर पर नागरिकों और जरूरतमंदों को कोविड महामारी से बचाव की सामग्री भी वितरित की गई।