http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के तोपचीवाडा में स्थित में चरागाह भूमि पर कई वर्षों से हो रहे पुख्ता अतिक्रमण को उप तहसीलदार मनोहरपुर ने जेसीबी की सहायता से हटा दिया। जानकरी के अनुसार तोपचिवाडा मोहल्ला स्थित खसरा नम्बर 1282-83 जो कि पानी की टँकी निर्माण के लिए प्रस्तावित जगह थी जिस पर कुछ लोगो ने पुख्ता अतिक्रमण कर चार दीवारी कर गेट लगा लिया था। जिसकी ग्रामीणों ने उप तहसीलदार से शिकायत कर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। जिस पर उप तहसीलदार महेश ओला, गिरदावर मोहन शर्मा, पटवारी ओम प्रकाश की टीम ने मौके पर जाकर जेसीबी से अतिक्रमण को हटा दिया।