मनोहरपुर (जयपुर)। नवलपुरा सरपंच प्रतिनिधी राजेश यादव ने कहा कि खेलो से शारीरिक व मानसिक विकास होता हैं यह शब्द यादव ने ग्राम नवलपुरा के खेल मैदान में नवलपूरा ग्राम पंचायत व मामटोरी ग्राम पंचायत के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्तिथ खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहे।
यादव ने कहा कि खेल प्रेमियों के लिए यह मैदान बहुत अच्छा है इसमें खेल के आयोजन करवाते रहेंगें। मामटोरी सरपंच उपेंद्र बुनकर ने कहा कि जितने वाली टीम और अधिक मेहनत करे ताकि आगे भी खेलने का मौका मिल सके व हारने वाली टीम अपने हारने के कारण ढूंढे!
फ़ाइनल मैच मामटोरी कला व नवलपूरा क्रिकेट कलब के बीच में खेला गया जिसमें नवल पूरा क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 110 रन बनाए जवाब में मामटोरी क्रिकेट कल ने दो विकेट से मैच जीत लिया हैं। कार्यक्रम के अंत मे राजेश यादव ने इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक राकेश सैनी महेश यादव जितेंद्र यादव विनोद प्रकाश फामडा का हार्दिक आभार पर प्रकट किया।