मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर की सरपंच श्रीमती सुनीता प्रजापति ने जनता की मांग पर मोहल्ला तोपचिवाड़ा से लेकर नूरानी मस्जिद तक नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया हैं। इससे मोहल्ला तोपचिवाड़ा के लोगो ने सरपंच का आभार जताया हैं। सरपंच ने बताया कि नाली निर्माण के बाद में यहां पर सड़क बनाई जाएगी इसके बाद में यहां पर कचरे पात्र की ट्रॉलियां भी रखवाई जाएगी इसी के साथ समय समय पर कचरे पात्र को खाली भी करवाया जाएगा जिससे यहां का वातावरण स्वच्छ रह सके।
ग्रामीणों ने बताया हैं कि मोहल्ला तोपचि वाड़ा से लेकर नदी की और जाने वाले रास्ते में नाली का निर्माण प्रारम्भ कर दिया हैं! इससे मोहल्लेवासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर नालियों के अभाव में गन्दा पानी सड़कों पर फेल जाता था जिससे वहां पर कीचड़युक्त गन्दगी का रूप धारण कर लेता था। यहां पर अधिक ढलान होने के कारण राहगीर गिर जाते थे। श्मशान में जाने के लिए शव यात्रा को इसी मार्ग से लेकर जाते थे ढलान में फिसलन भरी कीचड़युक्त गन्दगी रहने से अर्थी के गिरने का डर रहता था कई बार अर्थी गिरते गिरते बच गई हैं।