राजा दौलत सिंह को शादी की पचासवीं वर्षगांठ पर शुभकामनाओं का ताँता


http//www.daylife.page

जयपुर। जयपुर के जाने माने स्कूल सेंट लॉरेंस सीनियर सैकंडरी स्कूल के संस्थापक सूर्यतापी तपस्वी राजा दौलत सिंह लालपुरा एवं रानी प्रेमलता सिंह लालपुरा को उनके वैवाहिक जीवन के शानदार पचास वर्ष पूरे करने के अवसर पर बेटे डॉ. दिग्विजय सिंह, विक्रम सिंह सहित पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों और स्कूल परिवार ने उन्हें बधाईयां दी। इस अवसर पर राजा-रानी दोनों के कुशल भविष्य, स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामनाएं भी की गई।