जयपुर। मुस्लिम महासभा हमेशा तालीम, तन्जीम, तिजारत और तरक्की के लिए काम कर रही है यह कहना है महासभा की अध्यक्षा रेशमा सोलंकी (उदयपुर) का। उन्होंने मुस्लिम समाज के पिछड़ेपन को मिटाने के लिए खुद मुस्लिमों को आगे आने के लिए कहा और अपने बच्चों को तालीम के साथ-साथ हाथ का हुनर, काम सीखना और समाज में बिगड़े हालातों से खुद को बचते हुए आगे बढ़ते रहने की सलाह दी।
श्रीमती रेशमा ने दरगाह अमानीशाह प्रांगण में जयपुर शहर अध्यक्ष की नियुक्ति के अवसर पर कहा कि महासभा हर उस परिवार के बच्चे को इमदाद एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराती है जिसको जरूरत है। मुस्लिम महासभा इस वक़्त राजस्थान के साथ साथ पूरे देश में काम कर रही है। जिसकी शुरुआत 2007 में की गई थी। जिसका मकसद पार्टी पॉलिटिक्स ना होकर समाज के विकास के लिए कार्य करना है।
इस अवसर पर डॉ. शमशेर (प्रदेश उपाध्यक्ष) ने कहा कि समाज में अपने शुरूआती पिलर्स को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को तालीम दिलानी होगी। तालीम आफ़्ता बच्चे अपना बेहतर मुस्तकबिल खुद बना सकते हैं और देश व समाज का नाम रोशन कर सकते हैं। महासभा के एडवाइजर एडवोकेट अफ़ज़ल खान ने कहा कि आर्थिक तंगी में भी हम अपने बच्चों को पढ़ाएं ताकि वे दुनियावी दौड में आगे बढ़ सकें। थाना भट्टा बस्ती से पधारे दिनेश जी ने कहा कि मुस्लिम समाज अपने बच्चों को गलत रास्तों पर चलने से बचाये और भावी पीढ़ी को नशे की लत से दूर रखे। पुलिस के सहयोग की जरूरत लगे तो नज़दीकी पुलिस थाना से हर प्रकार का सहयोग लेकर युवाओं को बिगड़ने से बचाये ताकि समाज आगे बढ़ सकें। समारोह में पार्षद अजहरूद्दीन ने अपने वार्ड में बच्चों की तालीम और पढ़ाई व्यवस्था में सहयोग के लिए जल्द ही लाइब्रेरी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही।
समारोह में शिरकत करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सूफी मास्टर मोहम्मद असगर ने मुस्लिम महासभा के कामों की सराहना करते हुए कहा कि तालीम के लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं, हम सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर भी अपने बच्चों का बेहतर मुस्तकबिल बना सकते हैं।
इस अवसर पर मुस्लिम महासभा के जयपुर शहर जिला अध्यक्ष अब्दुल कदीर, दरगाह कमेटी के जमील साहब, शमशेर खान, पूर्व पार्षद ज़ाकिर खान, अमजद पठान (राजस्थान प्रभारी), श्रीमती सितारा अंसारी, अब्दुल कलाम, नईम अली, सिकंदर पठान, शहज़ाद भाई, रेशमा बाजी, आबिद खान, बरकतुल्ला मिर्ज़ा, फखरुद्दीन गौरी, आसिफ खान एवं अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर मुस्लिम महासभा के बैनर तले अनेक शख्सियतों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन प्रभारी अमजद पठान ने किया।