मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति में मुराद अहमद एडवोकेट सदर बने



http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे में मुस्लिम समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें  सर्व सम्मति से मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति का गठन किया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार  मुराद अहमद एडवोकेट को सदर, अब्दुल हमीद भाई व सईद अहमद चौहान को नायब सदर, रशीद मोहम्मद एडवोकेट, अहमद हुसैन मणियार व रिजवान अहमद को सचिव, रफीक मणियार, कप्तान अब्बासी व हनीफ शाह को संयुक्त सचिव,  निसार खान पडियार, अली मोहम्मद मणियार व इमरान  को कोषाध्यक्ष, जाफ़र खान लोहानी को मीडिया प्रभारी, अनवर तिगाला, शरीफ लोहार, बिलाल कुरेशी जाकिर खान को प्रचार मंत्री,सूफी निजामुद्दिन, युसूफ, सद्दीक टेलर, मंजूर टेलर, बुन्दू, अब्बास, वहीद पंवार, हनीफ टेलर, गुलाम रसूल, इरफान, जाहिद, मतीन, अफजल, इमरान, मंजूर, इमरान टेलर, आसिफ, वकील को सदस्य बनाया गया हैं। 

इसी प्रकार जाफ़र खान पठान, अब्दुल सत्तार, अब्दुल वहीद, अब्दुल रज्जाक, अब्दुल रशीद अहमद, अल्लाउद्दीन खान, शब्बीर अहमद, हाजी गफ़्फ़ार खान, जमील अहमद, इस्माइल खान, हाजी शब्बीर खान, हाजी जमील खान, हाजी गफूर खान, हाजी नसरू खान, हाजी सईद खान,सब्दल खान को संरक्षक बनाया गया हैं। 

इस अवसर पर वार्डपंच सरफराज खान, वार्डपंच माजिद खान, वार्डपंच वसीम कुरेशी, वार्डपंच सरफराज खान, समाजसेवी जाफर खां पठान, अब्दुल सत्तार, वहीद अहमद, शब्बीर खां , शकील खान, याकूब खां आदि लोग उपस्थित थे।