मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे की होद की पाल में आयोजित एमपीएल क्रिकेट क्लब में सेमीफाइनल व फाइनल मैच का समापन हुआ। सेमीफाइनल मैच मंसूरी क्रिकेट क्लब व पठान क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जिसमे पठान फ्रेंड क्लब टीम 7 विकट से विजय रही। वही फाइनल मैच मनोहरपुर क्रिकेट क्लब टीम व पठान फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब टीम के बीच हुआ जिसमें पठन फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 40 रनों से विजेता रही। वही डॉ. रूपनारायण असवाल ने बहतरीन कॉमेंट्री कर युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ओर मैच का समा बांधा रखा। मैच में अंजुम चौहान व फिरोज खान, सरदार खान ने बहतरीन एम्पायरिंग कर सही व सच का सभी को साथ लेकर किया गया। पठान क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों द्वारा बेहतरिन प्रदर्शन करने पर इनके ख़िलाफ़ मैदान में उतरने वाली सभी टीमों को हार का मुँह देखना पड़ा।
इन खिलाड़ियों का खेल देखने के लिए आसपास के ग्राम व ढाणियों के सभी खेल प्रेमी इस खेल मैदान में उपस्थित हुए। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकार गण भी मौजूद रहे। इनका भी साफ़ा व माला पहनाकर कर स्वागत सम्मान किया गया।
आयोजक कर्ता शफीक खान,सद्दाम खान, राहुल पटवा, ने मुख्य अतिथि का माला व शाफ़ा पहनकर सम्मान स्वागत किया गया।विजेता टीम को मुख्य अतिथियों ने ट्रॉफी व माला पहनाकर जीत की बधाई दी। फरमान पठान ने कहा कि में सभी का आभार व्यक्त करता हु की सच्चाई के साथ खेल को खेल की भावनाओ के साथ खेला गया।आयोजक कर्ताओ को भी बधाई दी कि इन्होंने बहुत जबरदस्त ट्रॉफी उत्तरी हैं।
इस दौरान मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्यामसुंदर प्रजापत, उप सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बेनीवाल, समाजसेवी सम्पूर्णानन्द शर्मा, एडवोकेट मुराद अहमद, एडवोकेट अशोक व्यास, महिपाल गुर्जर, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी डीके सोनी, सईद अहमद, मुकेश सांसी आदि मौजूद थे। कार्यकर्ता-रेहान खान नफीस खान, साहिल खान, शोयब कुरेशी, अकरम मंसूरी, जुनेद खान, जमीर राजा, शोयब खान, मोहसिन खान आदि हैं।