http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। उप तहसीलदार मनोहरपुर महेश ओला द्वारा भू .आ. निरीक्षक मनोहरपुर पटवारी हल्का उदावाला, नवलपुरा, छारसा की सहायता से सार्वजनिक व आम रास्ता एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में निर्मित सड़क नेशनल हाईवे 8 से उदावाला गांव व आम रास्ता दिल्ली पथ की भूमिका का सीमा ज्ञान कर मौके से अतिक्रमण हटाया।
इस मौके पर सरपंच उदावाला तथा ग्राम विकास अधिकारी उदावाला उपस्थित रहे। उप तहसीलदार ओला ने अतिक्रमण हटवाने में प्रशासन की मदद करने पर ग्राम वासियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आमजन को इसी प्रकार प्रशासन का सहयोग करना चाहिए तथा आम रास्तों को अतिक्रमण कर बाधित नहीं करना चाहिए।