घर-घर पोस्टर-स्टीकर लगाकर कोरोना के प्रति किया आमजन को जागरूक


http//daylife.page

जयुपर । राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की टीमों ने शहरभर में घर-घर जाकर पोस्टर-स्टीकर चिपकाकर आमजन को कोरोना बचाव के लिए जागरूक किया। साथ ही मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने का संदेश देकर प्रेरित किया। जागरूकता कार्यक्रमों में करीब 11 हजार लोगों की भागीदारी रही।  

जयपुर जिले के ब्लॉक सांगानेर शहर के अधीन शिक्षकों की टीमों ने बैरवा कॉलोनी, एयरपोर्ट क्षेत्र, एनआरआई सर्किल, कुंभा मार्ग चौराहा, मनोहरपुरा कच्ची बस्ती, रेलवे पुलिया चौराहा, एवं रामनगरिया में घरोें पर पोस्टर एवं स्टीकर चिपकाकर कोेरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। उन्हाेंने बताया कि मुरलीपुरा परिक्षेत्र के आसपास के दुकान, चौराहों एवं कॉलोनियों, हीरापुरा, गजसिंहपुरा, बदरवास, सिरसी रोड, पांच्यावाला, जयसिंहपुरा, मेहन्दी के बास एवं बड़पिल्या बस स्टेण्ड पर पोस्टर एवं स्टीकर चिपकाकर कोरोना जागरूकता के संदेश प्रसारित किये। 

इसी प्रकार राबाउमावि न्यू हसनपुरा, राबाउमावि लेबर कॉलोनी, राउमावि दुर्गापुरा, राबाउमावि छोटी चौपड़, राबाउमावि नाहरी का नाका, राबाउमावि रावलजी का बाग, राउमावि अग्रवाल फार्म मानसरोवर, रामावि वाटर वक्र्स, राउमावि रामपुरा रूपा, राबाउमावि बनीपार्क एवं राउमावि गणगौरी बाजार विद्यालयों की टीमों ने घर-घर पोस्टर एवं स्टीकर चिपकाकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया। 

इसके अलावा आदर्श नगर, हवामहल एवं मालवीय नगर क्षेत्र में राउमावि परशुरामद्वारा के शिक्षकों ने वार्ड नं. 11 एवं 12, राउमावि रथखाना की विद्यालय टीम ने वार्ड संख्या 10 एवं 26, राबाउमावि कंवर नगर ब्रह्मपुरी की टीम ने वार्ड संख्या 9, कलस्टर विद्यालय राउमावि फतेह टीबा के शिक्षकों ने सिंधी कॉलोनी, सरवानन्द पार्क एवं बर्फखाना बाजार, राउमावि आदर्श नगर एवं रामावि मालवीय नगर सेक्टर 2 की विद्यालय टीमों ने वार्ड संख्या 122 एवं 123, राउमावि खानिया की विद्यालय टीम ने वार्ड संख्या 100, कलस्टर विद्यालय मालवीय नगर की टीम ने वार्ड संख्या 133 एवं 134 तथा राउमावि दवाबखाना की टीम ने रामगंज क्षेत्र व घाट गेट के आसपास घर-घर स्टीकर चिपकाकर एवं पोस्टर प्रदर्शन कर जागरूक किया। इसके साथ ही मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।