आरपीएफ जवान राकेश चौधरी ने दिया ईमानदारी का परिचय


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। बॉम्बे रेलवे पर तैनात आरपीएफ जवान शाहपुरा के टोडी मनोहरपुर का निवासी राकेश चौधरी को 14 दिसम्बर को बीवीआई / बीसीटी / डब्ल्यूआर को काले रंग का बैग मिला, उसमें train no.02990 जिसमें 02 मोबाइल चार्जर और  डब्ल्यूआर ने 10 एम्स गोल्ड ज्वैलरी 160 ग्राम, 02 मोबाइल चार्जर और आर्टीजियस बुक्स के पीछे छोड़ दिया गया सामान वापस कर दिया है, कुल मूल्य 8,00,000 है। 

यह बैग राजस्थान के पाली निवासी का जो हाल में सूरत में रहते है, आरपीएफ जवान राकेश चौधरी ने रेल्वे के अधिकारियों सूचना किया। 15 दिसम्बर को उस व्यक्ति बुलाकर रेलवे के अधिकारियो ने बैग सुपुर्द किया।