पंचायत बैठक में लिए प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं होने से जताया रोष

 

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर की पाक्षिक बैठक में प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रमीणों ने सरपंच को ज्ञापन सौपा। सामाजिक कार्यकर्ता सम्पूर्णानंद शर्मा ने बताया कि 6 नवम्बर 2020 को पत्र प्रेषित सोपा था। ग्राम पंचायत मनोहरपुर द्वारा उच्च न्यायालय व विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए कचरे का निस्तारण नही किया जा रहा है। 

ग्राम पंचायत मनोहरपुर द्वारा कचरा निस्तारण के लिए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्लांटेशन की योजना बनाने के लिए भी किसी प्रकार की कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गई है।

इसी प्रकार आवांरा पशु व बंदरों के आतंक से निजात दिलाने पर, दादू आश्रम से लेकर पुलिस थाने तक स्पीड ब्रेकर बनाने, बस स्टैंड मनोहरपुर से लेकर गांधी चौक तक छोटे मोटे अतिकर्मियों के खिलाफ, जलदाय विभाग के द्वारा बिना अनुमति के एनओसी प्राप्त किये रोड व नालियों को खुर्द खुर्द करने, नाले व नालियों के कचरा निस्तारण करने और नालियों की साफ सफाई के लिए ड्रेनेज सिस्टम, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को जागरूक नहीं करने के लिए, सहित कई प्रस्तावों पर अभी तक अमल नही होने नाराज सामाजिक कार्यकर्ता सम्पूर्णानद शर्मा, एडवोकेट अशोक कुमार व्यास, महिपाल सिंह गुर्जर, योगेश कुमार व्यास, गणेश गुर्जर आदि ने रोष व्यक्त किया।