पॉप आइकन ध्वनि भानुशाली ने अपने स्कूबा डाइविंग कोर्स को किकस्टार्ट किया

पॉप आइकन ध्वनि भानुशाली अगले हफ्ते मालदीव जाने का प्लान

http//daylife.page

मुम्बई। पॉप सेंसेशन ध्वनि भानुशाली मालदीव में अपने पहले स्कूबा डाइविंग एक्सपीरियंस के लिए तैयार हैं। ध्वनि अपने चार्टबस्टर्स के लिए जानी जाती हैं, जिनमें वास्ते भी शामिल है। यह हाल ही में 1 बिलियन व्यूज पार कर चुका है। युथ आइकन हमेशा से ही एक एडवेंचरस सोल रहा है और उन्हें अपनी बकेट लिस्ट में से एक स्कूबा डाइविंग लाइसेंस प्राप्त करना है।

ध्वनि डाइव इंडिया मुंबई में 2 दिन का डाइविंग लेसन ले रही हैं, जहाँ वे कोर्स, थ्योरी और प्रैक्टिकल पूरा करेंगी। इसके बाद वे अगले हफ्ते मालदीव जाएंगी, ताकि समुद्र में खुले पानी में डाइव कर सके और एक सर्टिफाइड डाइवर बन सके। मालदीव में समुद्री जीवन के साथ स्कूबा डाइविंग के लिए कुछ बेहतरीन समुद्र तट और पानी हैं।

इस पर अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा, मैं हमेशा से ही एक वॉटर बेबी रही हूँ, मुझे स्कूल के समय भी स्विमिंग बहुत पसंद थी। हमने अप्रैल में हॉलिडे प्लान किया था, लेकिन कोविड के कारण इसे दिसंबर तक के लिए पोस्टपोन कर दिया। चूंकि हम मालदीव जा रहे हैं, मुझे अपना बिगनर डाइविंग लाइसेंस मिलेगा, मैं बहुत समय से यह कोर्स करने के बारे में सोच रही थी। मैं इसके लिए सुपर एक्साइटेड हूँ। ध्वनि अपनी जिंदगी को एडवेंचर के साथ जीने में विश्वास रखती हैं। फैंस को उनकी ट्रिप की पिक्चर्स और वीडियोज का बेसब्री से इन्तजार है।