http//daylife.page
विज्ञान और रिसर्च के क्षेत्र जाने मानी शख्सियत डॉ. पी.डी. गुप्ता आज भी अपने समय का उपयोग रिसर्च और अध्ययन में बिताते हैं ताकि आने वाली जनरेशन को भी उनके द्वारा किये गए कार्यों का लाभ मिल सके। देश विदेश की विज्ञान युनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स को अपने लेक्चर, संवाद से काफी कुछ ज्ञान देने वाले डॉ. गुप्ता ने कोरोना काल में घर में रहते हुए भी कोविड-19 पर अपने अनेक लेख अवाम के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषाओँ में लिखे जिन्हें दुनिया की जानी मानी रिसर्च गेट वेब साइट ने प्रमुखता से पब्लिश किया। साथ ही अनेक हिंदी के पत्र-पत्रिकाओं के साथ वेबसाइट के जरिए भी अवाम लोगों तक पहुंचे। कोरोना से अपने आपको कैसे सुरक्षित रखे और क्या करे जैसी सलाह एवं "कोरोना ज्ञान" नामक पुस्तक भी इस समय में लिख डाली। जिसे कैप्रीकॉर्न पब्लिशिंग हाउस ने प्रकाशित किया। ऐसी शख्सियत को कौन सलाम नहीं करता और कोरोना काल में आये 81वें जन्मदिन को यादगार क्यों नहीं बनाते।
डॉ. पी.डी. गुप्ता की शख़्सियत को सलाम और शुभकामनाएं देने वाले खुद भी आज कम नहीं। वे भी अपने क्षेत्र में अपना विशेष मक़ाम रखते हैं सर्वप्रथम जर्नल सेल एंड टिश्यू रिसर्च के एडिटर इन चीफ पीपी सूद का नाम लेना चाहूँगा जिनकी नज़र हमेशा पारखी लोगों पर रहती है और पीपी सूद रिसर्च के बारे में अपने एडिशन्स में एक से एक आला शख्सियत को स्थान देते रहे हैं। जिन्होंने खुद डॉ. गुप्ता के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उनके कुशल भविष्य, स्वस्थ रहने की कामनाओं के साथ विज्ञान क्षेत्र में दिए जा रहे सहयोग की भी सराहना की। जर्नल सेल को देखने से पता लगता है कि पहला भारत सहित दुनिया के प्रसिद्ध इंस्टीटूशन्स से आलेख आए और दूसरा सभी लेखक अपने-अपने क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं।
वहीँ प्रो चांसलर
मणिपाल अकादमी से डॉ. एच.एस. बलाल जिन्होंने डॉ. गुप्ता के साथ मेडिकल फिल्ड की कई
किताबें भी लिखी हैं, मणिपाल से डॉ. एन. उदुपा, कनाडा यूनिवर्सिटी से डॉ. रविराजा एन सीताराम, पोलैंड से डॉ. बारबरा
सेविका, पुर्तगाल से डॉ. मारिया, मद्रास यूनिवर्सिटी से डॉ.
के. पुशकला, तमिलनाडु से डॉ. युवराजन, न्यूयार्क से डॉ. अल्पना गुप्ता, बैंगलोर से डॉ. योगेश्वरी
सुब्रमण्यम, गुजरात से डॉ. आशीष पटेल, जयपुर से न्यूरोलॉजिकल क्षेत्र में की जानीमानी शख्सियत डॉ. सुरेश गुप्ता जो
कि न्यूरो फिजिशियन हैड ऑफ द डिपार्टमेंट न्यूरोसाइंसज, वर्तमान में चेयरमैन ऑफ़ डिपार्टमेंट ऑफ़ न्यूरोसाइंसज इटरनल हॉस्पिटल (EHCC) जयपुर में अपनी सेवाएं दे रहें हैं, नई दिल्ली से डॉ. प्रांजल गुप्ता, हैदराबाद से डॉ. अशोक खर, मणिपाल यूनिवर्सिटी से डॉ. एस.एम. अब्दुल कादर, मणिपाल यूनिवर्सिटी से ही
डॉ. रघुवीर पाई, हैदराबाद से डॉ. विजय लक्ष्मी वेंकटेसन, NIH USA से डॉ. अब्दुल वाहिद, केलिफोर्निया से मृदुअल
गुप्ता, सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म में विशेषता रखने वाली राधिका
भार्गव, जर्मनी से प्रोफ़ेसर डॉ. ललित मोहन श्रीवास्तव, उदयपुर से डॉ. सिमी सूद और डॉ. आशीष सूद, नोएडा से डॉ. शालिनी
त्यागी।