शौर्य दिवस भीमा कोरेगांव एक जनवरी को सावित्री बाई फुले की स्मृति में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन


http//daylife.page

ग्वालियर। एक जनवरी नव वर्ष के अवसर पर देश की प्रथम महान शिक्षिका सावित्री बाई फुले की स्मृति में थाटीपुर स्थित कबीर पार्क के सामने डा.अम्बेडकर मंगल भवन में एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथी डॉ.अंजनी जलज प्रोफेसर सर्जरी गजराजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर, मुख्य   वक्ता डॉ.प्रवीण गौतम,एसोसिएट प्रोफेसर,गजराजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर, विशिट अतिथी डॉ.पूनम तुषामड दिल्ली विश्विद्यालय,डॉ.कमलेश मीना, असिस्टेन्ट डायरेक्टर, इंद्रागांधी ओपेन विश्विद्यालय ,जयपुर, सद्दीक अहमद संपादक डे लाइफ पोर्टल, जयपुर,डॉ. राजकुमारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर, सहायक प्राध्यापक डॉ.कुसुम चौधरी ,म.ल.बा.महाविद्यालय ग्वालियर,धम्ममित्रा समाजसेवी, तथा अध्यक्षता पी. एस. बंमरोलिया से. नि.डिप्टी कमिश्नर परिवहन  करेगे।

इस अवसर पर भीमा कोरेगांव के उपलक्ष्य में शौर्य दिवस पर देश के विद्वान विचारक अपने सारगर्भित विचार व्यक्त करेंगे और वीर शहीदों को अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह जानकारी  गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के प्रमुख  श्रीप्रकाश सिंह निमराजे  ने दी। यह कार्यक्रम जयभीम अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति शील नगर बहोडापुर एवं गोपाल किरन समाजसेवी संस्था आदि दारा किया जा रहा है। श्रीमती सुनीता गौतम, डॉ. देवीदयाल अशिया एवं श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने जिले के समाजसेवी, प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों और शिक्षाविदों से अधिकाधिक संख्या में संगोष्ठी में सहभागिता कर विद्वानों के विचारों से लाभान्वित होने की अपील की है।