मनोहरपुर (जयपुर)। अमरसर कस्बे के पुलिस थाने में शनिवार को जिला एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के अधीक्षक ललित शर्मा के मुख्य आतिथ्य व थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज की अध्यक्षता में नव चयनित चिकित्सा अधिकारियों का माला पहना कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ललित शर्मा ने कहा कि समाज में जिस व्यक्ति को जो कर्तव्य मिलता है, उसका ईमानदारी से पालन करना ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने कहा कि व्यक्ति का चरित्र सदैव उसके साथ चलता है इसलिए नव चयनित चिकित्सा अधिकारियों को निष्ठा व लगन से मरीजों की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रविकांत शर्मा, समाजसेवी फूलसिंह हरितवाल, छाजूलाल सैनी, एएसआई गुलाबचंद, हरिराम, धर्मपाल, हेड कॉन्स्टेबल जगबीर सिंह, बिहारी लाल सहित उपस्थित लोगों ने नव चयनित प्रतिभाओं की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात गोविंदपुरा बासडी निवासी डा रामजीलाल बाजिया, मुरलीपुरा निवासी डॉ योगेश दादरवाल, नायन निवासी डॉ सौरभ शर्मा, डा मनु हारित, कालू का बास निवासी डॉ प्रीतम जांगिड़, राडावास निवासी डॉ खेमचंद देवंदा का माला पहना कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण व पुलिस थाने का स्टाफ मौजूद था।