http//daylife.page
नई दिल्ली। प्रख्यात कवि एवं पत्रकार भाई मंगलेश डबराल का जाना हिन्दी साहित्य और पत्रकार जगत की अपूरणीय क्षति है। उनसे वरिष्ठ लेखक ज्ञानेंद्र रावत का परिचय जनसत्ता की शुरूआत के समय से था। उन जैसे मिलनसार, सादगी पसंद और शालीन व्यक्ति की कमी सदैव सालती रहेगी। ईश्वर ऐसी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिवार को इस दारुण दुख को सहने की शक्ति,साहस एवं सामर्थ्य प्रदान करे। रावत ने मंगलेश डबराल पुनः विनम्र श्रद्धांजलि। वहीँ जयपुर राजस्थान में अनेक स्थानों पर मंगलेश डबराल को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी गई।