पुलिस दंपती ने बिना दहेज शादी कर समाज को दिया संदेश


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम विकास अधिकारी जगतपुरा बिशनगढ़ फूलचंद रेवाड़ निवासी डूंगरी कला रेनवाल के छोटे भाई जयपाल रेवाड़ (राजस्थान पुलिस कांस्टेबल) व पचकॉडिया निवासी सुमन तेतरवाल (दिल्ली पुलिस कांस्टेबल) बिना दहेज सगुन का 1 रुपया लेकर शादी करके समाज को संदेश दिया।

शादी में उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल डोड़वाडिया ने बताया कि समाज में लोगों कि दिन ब दिन बढ़ रही हैसियत के साथ ही शादी-विवाह में भारी भरकम खर्चों का भी चलन खूब बढ़ गया है। शादी में फिजूलखर्ची और ज्यादा से ज्यादा दहेज देना एक फैशन बन गया है। हम जानते हैं कि यह दहेज प्रथा कितनी बड़ी कुरीति है, लेकिन दुख तब होता है जब कभी 'खुशी' के नाम पर तो कभी 'मजबूरियों' का हवाला देकर पढ़े-लिखे लोग भी इसे स्वीकार कर लेते हैं।

इस अवसर पर शाहपुरा  ग्राम विकास अधिकारी विजय चौधरी, राकेश निर्वाण व मंत्रलायीक कर्मचारी संघ जयपुर के जिला प्रभारी ओम चौधरी उपस्थित रहे एवं नव दंपति को शुभकामनाए दी।