श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने सड़कों के किनारे रहने वाले बच्चों की समस्याओ को जाना


http//daylife.page

ग्वालियर। जिला बाल अधिकार फोरम एवं गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, वीडियो वोलेंटियर की सामुदायिक संवाददाता जहाँआरा रामनगर वार्ड न.60, ग्वालियर एवं झांसी रोड के पास पर बैठक आयोजित हुई ओर वहॉ निवासरत परिवारो से भी मिले ओर उनकी समस्याओ को जाना ओर बच्चों से मिले ओर उनकी गतिविधियो को देखा। समुदाय ने बताया की उनके यहाँ पढ़ाई की कोई व्यवस्था  उपलब्ध नही है, उनके पास से ही रेलवे लाइन निकली है जिससे की सदैव अनहोनी की आशका बनी रहती है स्कूल की दूरी 4-5 किलोमीटर दूर है जिससे छोटे कि छोटे बालको विद्यालय भी नही भेज पा रहे है। तुरंत पढ़ाई की व्यवस्था हो इसके लिए एक मांग पत्र तैयार मुख्यमंत्री, स्कूल मंत्री, प्रमुख सचिव स्कूल विभाग, आयुक्त स्कूल विभाग, को भेजने को पुनः तैयार किया है। कई बार मांग की जा चुकी है अभी तक समाधान नही हुआ है। 

इस दौरान सुरेश मोगिया, दयाराम मोगिया, वंटी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। जो प्रयास हुए है उनको रखा गया। जहाँआरा जी ने पिछले समय जो वीडियो तैयार किया उसको भी दिखाया गया.श्री निमराजे ने भरोसा दिलाया वह उनके साथ है इसके लिए वह शासन-प्रशासन के साथ पैरवी करेगे।