http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा पर एक ट्रक में 57 लाख 50 हजार रुपये की हरियाणा निर्मित अवैध शराब जप्त कर शराब के अवैध परिवहन के मामले में एक ट्रक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। प्रशिक्षु आरपीएस रतन देवासी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ऑपरेशन हाइवे क्लीन के तहत सभी सेक्टर प्रभारियों को शराब के अवैध परिवहन की रोकथाम के सख्त निर्देश दे रखे है। जिसके तहत पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा सुरेंद्र कृष्णनिया के निर्देशन में थाना प्रभारी रतनाराम देवासी के नेतृव में रविवार रात्री को राष्ट्रीय राजमार्ग पर गस्त के दौरान मनोहरपुर टोल प्लाजा पर एक ट्रक संदिग्ध दिखाई देने पर ट्रक को रुकवाकर चैक किया गया तो बिना लेबल के कार्टून में काले पावडर के नीचे अवैध शराब के कार्टन छुपा रखे थे।
रतना राम देवासी के नेतृत्व में टीम लीलाधर हेड कांस्टेबल, लेखराम, सुभाष, जितेंद्र बनाई गई। ट्रक में अवैध अंग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब भरी हुई थी। जिसको जप्त कर थाने लाकर चैक किया गया तो उसमें हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब मैकडॉल नम्बर 1 मार्का की 440 पेटियाँ व रॉयल चैलेंजेस मार्का की 146 पेटियां, एपिसोड गोल्ड व्हिस्की के 95 कार्टून कुल 681 कार्टून अवैध हरियाणा निर्मति शराब मिली।
जिसको जप्त कर शराब के अवैध परिवहन करने के मामले में भीखाराम पुत्र मुकनाराम उम्र 45 वर्ष निवासी हुसैन का तला तन सारला थाना बाखासर व केसरा राम पुत्र चंदा राम उम्र 19 वर्ष निवासी भाम्भू का ताला तन सारला थाना बाखासर
को गिरफ्तार किया।
शराब तस्करी का नया तरीका
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा ने बताया कि तस्करों ने अवैध शराब तस्करी के लिए नया तरीका अपनाया है।जिसके तहत उन्होंने शराब की पेटियों को एक कार्टून में भरकर उस पर काले पावडर के पैकिट भर रखे थे। जिससे पुलिस को आसानी से चकमा दिया जा सके। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने पुरुष्कार देंने की घोषणा की है।
कार में पकड़ी अवैध शराब
थाना प्रभारी रतनाराम देवासी ने बताया कि 1 दिन पूर्व ही पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वरना कार में ले जाई जा रही विभिन्न ब्रांडों की 23 बोतल अंग्रेजी शराब व 24 केन बियर जप्त कर ओम शिव नगर झोटवाड़ा निवासी गौरव फागण पुत्र गौरीशंकर फागण व सूर्य नगर तारों की कूट टोंक रोड जयपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र राम रूप गुर्जर को गिरफ्तार किया था। वही 3 प्रकरणों में वांछित चल रहे एस्कॉर्ट करने वाले शातिर मुलजिम उद्योग नगर भरतपुर निवासी अजय सिंह पुत्र मांगे सिंह जाट को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर किया।