शाहपुरा पालिका चेयरमैन व पार्षदों का किया स्वागत
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के भुरानपुरा मोड पर युवा नेता नवल बुटोल के नेतृत्व में शाहपुरा नगर पालिका के नव निर्वाचित चेयरमैन बंशीधर सैनी सहित पार्षदों का रविवार को नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मौके पर महेश भारद्वाज ने मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कवि बाबू हंसमुख ने कविताएं सुनाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। अविनाश लाटा, दीपेंद्र संतका ने कार्यकर्ता व संगठन की एकजुटता की जीत पर बधाई दी।
चेयरमैन बंशीधर सैनी ने कहा कि मनोहरपुर वासियों ने बुला कर जो प्रेम दिया उसको कभी भुला नहीं सकता व पालिका के विकास में विधायक आलोक बेनीवाल के नेतृत्व में जन सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। पार्षद इंद्राज पलसानिया ने कहा कि सभी पार्षद मिल जुलकर शाहपुरा नगरपालिका का चहुमुखी विकास कराने में पीछे नहीं हटेंगे।
कार्यक्रम में शंकर लाल कुम्हार, वार्ड पंच मोहनलाल संतका, सोहनलाल बुटोल, बनवारी लाल शास्त्री, प्रवीण असवाल, मुरारी असवाल, महेश असवाल, सलीम खान, जाफर खान, गफ्फार खान, रशीद खान, कैलाश बेनीवाल, अंजुम खान, बंटी सैनी, ज्ञान सोनी, हमीद भाई, धर्मा असवाल, महावीर सैनी, मंगल सैनी, जगदीश सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर मनोहरपुर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी 101 फीट लंबा साफा 51 किलो की माला पहनाकर चेयरमैन का स्वागत किया।