डा. महादीपक सिंह : फाइल फोटो
http//daylife.page
गाज़ियाबाद। पूर्व सांसद डा. महादीपक सिंह एक लोकप्रिय, ईमानदार, सच्चरित्र, मृदुभाषी और सादगी पसंद नेता थे। मेरा उनसे छात्र जीवन से परिचय था। दिल्ली आने पर दिल्ली प्रवास के दौरान उनसे कभी संसद और कभी आवास पर भेंट होती ही रहती थी। सबसे बड़ी बात वह सर्व सुलभ थे। यह उनकी शख्शियत का ही कमाल था कि सन् 1971 की इंदिरा लहर में भी वह जब चारो ओर कांग्रेस की लहर थी, जनसंघ के टिकट पर जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। सांसद रहते हुए मेरी दिल्ली में उनसे अक्सर भेंट होती रहती थी और घंटों चर्चा होती थी। चर्चा के दौरान अक्सर वह गरीबों की बदहाली के सवाल पर बेहद भावुक हो उठते थे और कहते थे कि वह दिन कब आयेगा जब देश के गरीबों की जिंदगी से अँधियारा छटेगा। ऐसे विलक्षण प्रतिभा के धनी डा. साहब के निधन से एटा ही नहीं समूचा क्षेत्र दुखी है। उनके निधन से हुई रिक्त स्थान की भरपाई असंभव है। मैं उन्हें अपनी आदरांजलि अर्पित करता हूँ और परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि उनको वह अपने श्रीचरणों में स्थान दे व शोक संतप्त परिवार को इस दारुण दुख सहने की शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करे। ओम शान्ति ।