http//daylife.page
जयपुर। स्काउट वर्सेस वाइल्ड शॉर्ट फिल्म एस के प्रोडक्शन की ओर से स्काउट वर्सेस वाइल्ड बनाई गई फिल्म डायरेक्टर सुनील जैन ने बताया कि जयपुर निवासी लकी सेन विश्वकर्मा रोड नंबर 17 लक्ष्मी शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र लकी सैन ने स्काउट वर्सेस वाइल्ड शॉर्ट मूवी कुशलगढ़ के जंगल मैं जाकर एक स्काउट वर्सेस वाइल्ड को लेकर जंगल के खतरनाक कारनामे स्काउट के साथ कोई भी खो जाए तो वह अपनी कठिनाइयों का परेशानियों का सामना करते हुए उनको बाहर कैसे लाया जाए। यह जयपुर का पहला वीडियो है जो एक स्काउट ने बनाया है फिल्म की अवधि 11 मिनट की है और इसको बनाने में 6 घंटे लगे थे। डायरेक्टर सुनील जैन ने फिल्म कलाकार लकी सेन को डायरी व सैनिटाइजर युक्त पेन देकर सम्मानित भी किया गया।