शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीयेगा वही दहाड़ेंगा : खान


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। तोपचीवाडा मोहल्ले में फैजल खान का नीट में चयन होने पर सर्व समाज ने खुशी का इजहार करते हुए कार्यक्रम किया। पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने बताया कि नालन्दा फाउंडेशन द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना भेंट कर हौसला अफजाई की गई जिससे आने वाली पीढ़ी भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़े और आकाश निःशुल्क पुस्तकालय द्वारा साफा व माला पहनाकर पिता पुत्र का सम्मान किया।


मुराद खान ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीयेगा वही दहाड़ेंगा। वार्ड पंच शंकर वर्मा व वार्डपंच ताराचन्द खाटूमरिया ने भी विचार व्यक्त किए। सभी लोगों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर लोगों ध्यान आकर्षित किया। महिलाओं ने सामाजिक गीत गाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर मेहराज भिस्ती, रज्जाक खान, रसीद खान, शकील अहमद, अब्दुल रशीद उर्फ लाला रंगरेज आदि उपस्थित थे।