सरपंच प्रत्याशी इमामन बानो को मिला जनता का साथ  


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर ग्राम पंचायत की सरपंच प्रत्याशी श्रीमती इमामन बानो पत्नी अल्लाउद्दीन खान पडियार को बल्ला का चिन्ह आवंटन होते ही इन्होंने अपना प्रचार शुरू कर दिया हैं। 


इनको ग्रामीण जनता का जन समर्थन मिल रहा हैं ये जहां भी जाते हैं वही लोग बड़े ही प्रेम से इनका आदर व मान सम्मान करते हैं और मत व समर्थन देने का वादा कर रहे हैं। गांधी चोक में लोग चर्चा कर रहे थे कि अल्लाउद्दीन खान पडियार सभी समुदायों को साथ लेकर चलते हैं ये भेद भाव नही करते हैं हिन्दू मुस्लिम एकता को प्रगाढ़ करते हैं इनकी राजनीति में अच्छी पकड़ होने से ये चहुमुखी विकास की गंगा बहा सकते हैं।