सरपंच ने पदभार ग्रहण कर किया विकास पर मंथन


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत खोरा लाडखानी के राजीव गांधी सेवा केंद्र मुख्यालय पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सिद्धि विनायक गणेश जी महाराज की प्रतिमा के सामने दिप प्रज्वलित कर विधि विधान के साथ पूजन कर उत्साहवर्धन के साथ नवनिर्वाचित सरपंच ईश्वर चंद जाट ने पदभार ग्रहण किया। वही  ग्राम पंचायत खोरा लाडखानी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र मुख्यालय पर सजावट की गयी।


जानकारी के अनुसार स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में रविवार को सोशल डिस्टेंसिंग तथा राज्य सरकार की कोरोना वायरस का पालन करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच ने पूजा अर्चना के साथ पंचायत कार्यालय परिसर में प्रवेश कर कार्यभार ग्रहण किया। ग्राम विकास अधिकारी रामधन जलुथरिया ने नवनिर्वाचित सरपंच को कार्यग्रहण करवाया, जिसमें सरपंच को मोहर सौपी गई।


इस मौके पर सरपंच जाट ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के राजस्व गांव में बिना भेदभाव के विकास करवाना मेरी पहली प्राथमिकता हैं। उन्होंने सर्व समाज को साथ में लेकर विकास कार्य करवाने की बात कही। इस अवसर पर ग्रामवासियो द्वारा  सरपंच ईश्वर चंद जाट, उप सरपंच श्रीमती चन्द्रमणि देवी, वार्डपंच श्रीमती कमलेश देवी, श्रीमती सुमन देवी, श्रीमती विमला देवी,श्रवण कुमार चोधरी, श्रीमती सरोज देवी, विक्रम योगी, गोविंद कृष्ण शर्मा, गजानन्द भांड, साधुराम जाट, जगदीश, श्रीमती कस्तूरी, जयराम योगी सभी वार्ड व ग्राम विकास अधिकारी रामधन जलुथरिया को सांफ़ा बंधवाकर व मालाए पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया!


इस मौके पर ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय हिंदू संगठन के प्रदेश महासचिव मोहन लाल शर्मा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष डी.आर बड़सरा, तेजाराम जाट, कपिल, कौशल, रामचंद्र, महेंद्र, राजू, विष्णु, पहलाद, रामनाथ, साधुराम, कालूराम, गोपी, राकेश, मालीराम, दामोदर सोनी, रामेश्वर जाट, भैरू राम, अशोक योगी, रामेहत पुजारी (पूर्व सरपंच), गंगाराम  हरितवाल, जगदीश हरितवाल, साधु राम, गुलजारी शाह, रामेश्वर कपूरिया, हनुमान जींजवाडिया, हरफूल जींजवाडिया, बद्री प्रसाद कपूरिया, जगदीश कुम्हार, सूरज हरितवाल, आनंदा धानका, महेश बंगाली, दामोदर सोनी, बनवारी बुनकर, बाबू लाल बुनकर, कैलाश लोडर, गुला राम बुनकर, छाजू राम पलसानिया, प्रकाश गोरा, देवकरण गोरा, छीतर बडसरा, महिपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।