http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सूफी संत सेवा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफी निजामुद्दीन कादरी ने कहा की स्वर्गीय हबीब खान लोहानी मजदूरों के मसीहा थे यह शब्द कादरी ने सैय्यद लाल ख़ाँ बाबा मार्केट में स्थित दरगाह प्रांगण में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे।
कादरी ने कहा कि लोहानी ने पत्रकारिता जगत में प्रशंसनीय कार्य किए हैं आज तो न्यूज़ भेजने के कई साधन हैं उनके जमाने मे कुछ भी साधन नही थे फिर भी उनकी न्यूजे निरन्तर प्रकाशित होती थीं। कादरी ने कहा कि लोहानी ने आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा प्रगाढ़ करते हुए सभी को साथ लेकर चलते थे उन्होंने समाज सेवा के रूप में भी प्रशंसनीय कार्य किए थे।
इस अवसर पर जाफ़र खान लोहानी, मोहम्मद फरमान पठान, हबीबुर्रहमान पठान, अब्दुल सत्तार मणियार आदि उपस्तिथ थे। इसके बाद मौहल्ला सारवान कब्रस्तान में जाकर उनके मज़ार पर फुल पेश किए गए। इसी के साथ गायों को रंजका, कबूतरों को ज्वार व भूखों को खाना खिलाया गया।