महिलाओं व बालिकाओं को अधिकारों के प्रति जानकारी दी


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस थाना मनोहरपुर के थानाधिकारी रामस्वरूप बैरवा ने कहा कि कोरोना कोविड 19 महामारी हैं इसका बचाव ही उपाय हैं। यह शब्द बैरवा ने ग्राम नवलपुरा में उपस्तिथ लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे। 


बैरवा ने कहा कि सदैव मास्क लगाकर रखे, बार बार साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोते रहे, 2 गज की दूरी बनाए सोशल डिस्टेन्स की पालना करे। उन्होंने कोरोना से बचाव व रोकथाम, महिला सशक्तिकरण, समाज में जागृति आदि के बारे में अवगत करवाया। सरपंच श्रीमती सीता देवी ने महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता सम्बन्धी जानकारी दी। इस अवसर राजेश यादव आदि उपस्थित थे।