हरियाणा निर्मित अवैध शराब के कुल 535 कार्टून सहित एक कैंटर व दो मुलजिम गिरफ्तार


मनोहरपुर पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई


जप्त हरियाणा निर्मित शराब की बाजार कीमत 50 लाख से अधिक
जयपुर ग्रामीण पुलिस की ऑपरेशन क्लीन हाईवे के तहत एन एच-48 पर बड़ी कार्रवाई


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। एस. सेंगाथिर आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर व जिला पुलिस अधीक्षक शंकर शर्मा आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाईवे पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए ऑपरेशन क्लीन हाईवे क्लीन चला जा रहा है।


ऑपरेशन हाईवे क्लीन के तहत समय सेक्टर प्रभारियों को सख्त नाकाबंदी व तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए हैं पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुमार आरपीएस द्वारा निर्देश अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए निर्देशों की पालना में सुरेंद्र सिंह कृष्णिया वर्तधिकारी व्रत शाहपुरा के निकटतम शाहपुरा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी रामस्वरूप उप निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।


13 अक्टूबर की रात्रि को गश्त के दौरान नेशनल हाईवे दिल्ली जयपुर रोड मनोहरपुर टोल प्लाजा पर केन्टर टाटा 1109 नंबर GJ 08 Y 7142 को संदिग्ध होने पर चेक किया गया। जिसमे कैंटर के चालक के पास एक फर्जी बिल्टी ट्रांस सेफ एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड कंपनी टिकरी कलां रोहतक रोड मुंडका दिल्ली से 10 अक्टूबर की जारीशुधा फर्जी आटोपार्ट्स (हेड लाइट साइकलेण्डर किट बैरल पिस्टन पार्ट्स पार्ट्स) की दिल्ली से अहमदाबाद के नाम से फर्जी बिल्टी के नाम से उक्त फर्जी बिल्टी के नाम से अवैध अंग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब हरियाणा से शराब तस्करों द्वारा गुजरात ले जाई जा रही थी।


शराब तस्करों द्वारा नया तरीका अपनाकर मैकडोल शराब की पेटियों को बदराजी नमकीन राजवीन फ़ूड प्रोडक्ट के कार्टूनो में दो दो पेटियों को पृथक पृथक कार्टूनों मर रखकर केन्टर में लाद रखी थी ।ताकि चेकिंग करने पर भी पता नहीं लगे की। इसमें अवैध शराब हुई होगी सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी जिला भिवानी हरियाणा एवं उसके साथी मनजीत कुमार पुत्र विनोद कुमार जाति जाट निवासी सुवासरा थाना लोहारू जिला भिवानी भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया अवैध शराब को जप्त किया गया है। अवैध शराब की कीमत 50 से अधिक बताई गई है। अभियान अभियोग संख्या 302 धारा 120 बी भादस पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।