http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बा के उदावाला गाँव निवासी डॉ अनामिका गोरा की नीट सुपर स्पेशलिटी डीएम परीक्षा में एंडोक्राइनोलॉजी में अखिल भारतीय स्तर पर 16 वी रैंक आई है। डॉ. अनामिका ने नीट सुपर स्पेशलिटी डीएम परीक्षा में न्यूरोलॉजी में अखिल भारतीय स्तर पर 46 वी रैंक प्राप्त की है।
डॉ. अनामिका ने एमबीबीएस आरएनटी मैडिकल कॉलेज उदयपुर से औऱ एमडी पीडियाट्रिक्स की डिग्री प्राप्त जेके लोन अस्पताल जयपुर से प्राप्त की है। डा. अनामिका के पति डॉ. महेश यादव सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मेडिसिन विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत है।