(आर.एन. पारीक)
http//daylife.page
घड़साना। नेशनल हाईवे बीकानेर जीडी नहर की पुलिया पर एक बाइक सवार को भारतमाला निर्माण के (जी आर एल कम्पनी) डम्पर ने कुचल डाला। गुरूवार शाम को चक 13 एमडी निवासी नत्थू राम नायक अपनी बाइक नम्बर आरजे 07 एस के 6747पर अपने घर जा रहा था कि जीआरएल कम्पनी के डम्पर नम्बर आरजे 27 ई ए 2035 ने लापरवाही से चलते हुए चालक ने बाईक सवार को कुचल डाला।बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृत व्यक्ति की लाश को सीएचसी मोर्चरी में रखवा दी गई । पुलिस ने मौके से डम्पर को जब्त कर लिया है।