सब्जियों बढ़ते भावों ने बिगाड़ा रसोई का बजट


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। जहां कोरोनावायरस के कारण लोग बेरोजगार हैं रोजगार के अभाव में आम लोगों की कमर टूटी हुई है वही सब्जियों के बढ़ते दामों के कारण आम लोगों की थाली से लहसुन और धनिया की चटनी भी गायब होने लगी है सब्जियों पर महंगाई की मार के कारण रसोई का बजट गड़बड़ा गया है बाजार में इस समय मंडी भाव आलू 30 रुपए प्रति किलो, प्याज 30 से 35 रुपये, धनिया 150 से 200 रुपया, घीया 20 रुपये, बैंगन 40 से 50 रुपये, हरी मिर्च 40 से 45 रुपये, फूलगोभी 40 रुपये, शिमला मिर्च 50 से 60 रुपये, लहसुन 120 से 140 रुपये, निम्बू 40 से 45 रुपये, भिंडी 35 से 40 रुपये, प्रति रुपए किलो बिक रही है। लोग पहले ही आर्थिक तंगी से परेशान है।अब लोगों ने हरी सब्जियों से दूरी बना ली है। ऐसे में  सब्जियां खरीदना आदमियों के बूते से बाहर है।