http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर त्रिवेणी धाम के पुजारी रघुनंदन दास महाराज के सानिध्य में भाजपा जयपुर देहात उत्तर के जिला महामंत्री गुड्डू सैनी ने साधु एवं सफाईकर्मियों को मास्क, सेनेट्रैजर वितरित किए एवं गौ शाला में गायों को गुड़ और केले खिलाए।
साथ ही मन्दिर में भगवान के दर्शन कर नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की प्रार्थना की। इस अवसर पर समाज सेवी सुभाष शर्मा देवन, युवा नेता दिलीप शर्मा बड़ी जोड़ी, सैनी विकास संस्थान विराटनगर देहात अध्यक्ष राजेंद्र पंवार जगदीश इंदौरा मौजूद थे।