शंकर लाल डोडवाडिया का ग्रामवासियों ने किया सम्मान


प्रशासक ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल डोडवाडिया का तेजपुरा ग्राम वासियों ने किया सम्मान


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। तेजादशमी के पावन पर्व व तेजपुरा हनुतिया की सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की पावन धरा पर मंदिर प्रांगण में शहीद शंकर लाल बराला सेवा समिति की ओर से प्रशासक एवं ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत हनुतिया शंकर लाल डोडवाडिया का माला, शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।


युवा जाट मंच उपाध्यक्ष धर्म सिंह खोखर व लोकेश हॉस्पिटल संचालक लोकेश पलसानिया ने बताया की ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से तेजपुरा की पावन धरा पर सामुदायिक शौचालय व ऐतिहासिक सार्वजनिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य को पूर्ण होने के बाद स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार हो सकेगा और तेजपुरा राजकीय स्कूल के नन्हे-मुन्ने बालकों के लिए शुद्ध वातावरण स्वरूप सार्वजनिक पार्क व आमजन के लिए व्यायाम के रूप में इस पार्क का विकल्प रहेगा।


इस उपलक्ष पर समस्त ग्राम वासियों ने प्रशासक व ग्राम विकास अधिकारी का धन्यवाद अर्पित किया। इस अवसर पर ईश्वर देवांदा,  छितरमल बराला, राजेंद्र कुमार बराला, बाबूलाल देवांदा, पप्पू लाल निठारवाल, राम सिंह चाहर,  राजेंद्र कुमार पलसानिया, हम साथ साथ है फाउंडेशन की संपूर्ण टीम, शहीद शंकर लाल बराला सेवा समिति की संपूर्ण टीम व वीर तेजाजी सेवा समिति के संपूर्ण पदाधिकारी तथा आमजन उपस्थित रहे।