कीचड़ जमा होने से ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के कई रास्तों में कीचड़युक्त गन्दगी होने से आम जनता परेशान हो रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के बंगाली मोहल्ले से भूतनाथ वाटिका की ओर जाने वाली आम रास्ते की सीसी सड़क पर कीचड़ जमा होने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सफाई की मांग की! ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र आम रास्ते से कीचड़ नही हटाया गया तो ग्रामीणों द्वारा पंचायत का घेराव किया जाएगा। 


ग्रामीणों ने बताया कि सब्जी मंडी शिव मंदिर के पास, आमलियो के बॉस, भूतनाथ वाटिका की ओर जाने वाले रास्ते में कीचड़युक्त गन्दगी जमा है। यहां पानी निकासी की नालियां कचरे से भरी पड़ी है।जिससे गन्दा पानी सड़क पर बहता रहता है। यह गांव के मुख्य मार्ग होने से यहां प्रतिदिन 200 से 250 लोगो की आवाजाही रहती है। 


ग्रामीणों को कीचड़ के ऊपर से जाना पड़ता हैं। जिससे कपड़े खराब हो जाते है वृद्ध लोग गिर जाते है, आम रास्तो में कीचड़ जमा होने के सम्बंध में कई बार ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को अवगत करवाया है किंतु समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।


जिससे नाराज होकर आनन्द मिश्रा,राजेश पारीक उर्फ लाला,महेंद्र गुर्जर,मदन बंगाली,बनवारी दुलारिया आदि ग्रामीणों ने विरोध किया एवं ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट को अवगत करवाकर आम रास्ते से कीचड़ हटवाने व सड़क के दोनों ओर कच्ची नालियों के स्थान पर पक्की सिमेन्टेड नालियां बनवाने की मांग की है।


क्या कहते हैं ग्राम विकास अधिकारी---


जहाँ जहाँ पर कीचड़ जमा हैं वहां पर जेसीबी मशीन द्वारा सफाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर जेसीबी मशीन द्वारा सफाई करवाई गई थी उपखण्ड अधिकारी द्वारा उसका भुगतान नहीं किया गया। जिससे काफी परेशानियां हो रही हैं।


किशन लाल जाट, ग्राम विकास अधिकारी मनोहरपुर