गुस्साए लोगों ने खोदी गई नींव को मिट्टी से भरा, जताया विरोध 


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। माधो वेणी बड़ी नदी तट पर भूतनाथ वाटिका के पास स्थित कस्बे के हरिजन समाज की शमशान भूमि पर कुछ लोगों द्वारा गौशाला बनाने के नाम पर अवैध तरीके से नीव खोदकर कब्जा करने की साजिश का हरिजन समाज के लोगों ने विरोध जताया और खोदी गई नीव को मिट्टी से भर दिया। जानकारी देते हुए मुकेश हरिजन ने बताया कि उनके समाज का भूतनाथ वाटिका के पास पुश्तैनी श्मशान घाट स्थित है।


जहां विगत 3 दिनों से कुछ लोग गौशाला बनाने की बात कहते हुए नीव खोदकर  पक्की दीवार बनाकर कब्जा करने की फिराक में थे। समाज के लोगों को मामले की भनक लगने पर मौके पर जाकर देखा तो 10-15 लोग उनकी समाज की शमशान भूमि पर दीवार चिनाई का कार्य कर रहे थे.। जब उन्हें समाज के लोगों ने रोका तो उल्टा यह कहा की हरिजन समाज के लोगों को अन्यत्र शमशान की भूमि दे देंगे। इस पर हरिजन समाज के लोग गुस्सा हो गए और अवैध निर्माण को तुरंत रोकने की अपील की। हरिजन समाज के लोगों का गुस्सा देखकर निर्माण करता ने काम रोक दिया। इस मौके पर सत्यनारायण हरिजन, रामसिंह हरिजन सहित कई युवा मौजूद रहे।