daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कोरोना वायरस को लेकर गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए गैस सिलेंडर का भुगतान एंव बुकिंग अब डिजिटल माध्यम से होगी। एचपी गैस मनोहरपुर के प्रबंधक इंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गैस उपभोक्ता घर बैठे ही गैस सिलेंडर का भुगतान एवं ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर का भुगतान पेटीएम, फोन पे, गूगल पे, एचपी गैस एप, एचपी पे एप के माध्यम से कर सकते है। उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान करने एवं डिजिटल बुकिंग की सुविधा का उपयोग करने पर उपभोक्ताओं को आकर्षक कैशबैक भी मिल सकता है। साथ ही डिजिटल बुकिंग के माध्यम से उपभोक्ताओं को प्राथमिकता से गैस सिलेंडर की डिलेवरी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल भुगतान एंव डिजिटल बुकिंग करने में कोई असुविधा हो एचपी गैस मनोहरपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।