पक्षियों की प्यास बुझाना पुण्य है : प्रदीप मीणा



(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर सहायक अभियंता विद्युत प्रदीप मीणा ने कहा कि प्यासे पक्षियों की प्यास बुझाना पुण्य का कार्य हैं। यह शब्द मीणा ने 132 केवी जीएसएस आंधी विद्युत विभाग परिसर में आयोजित परिंडा लगाओ अभियान के तहत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। 


मीणा ने कहा कि पुण्य करने से इंसान के दिल को सुकून मिलता है। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता मनीष बागड़ी ने कहा कि सूर्य की तपिश व आग की भांति गर्म धरती से उमस बढ़ती हैं। ऐसे में पानी की अधिक प्यास लगती हैं पानी की कमी के चलते कई पक्षियों की मृत्यु हो जाती हैं ऐसे में इनको बचाने के लिए परिंडे लगाकर इनकी देखभाल करनी चाहिए। कनिष्ठ अभियंता अभिषेक नारनोलिया, कनिष्ठ अभियंता रोहित महावर आदि ने कहा कि इनमें रोजाना पानी जरूर डाले। इस अवसर पर स्टाफ सतीश शर्मा, छगन महावर, विजेंद्र मीणा, मुकेश मीणा, मुकेश गुर्जर, रिंकू कुमार मीणा, राकेश महावर इत्यादि उपस्थित थे।