जाफर लोहानी
मनोहरपुर (जयपुर)। कोरोना कोविड 19 की बीमारी के शक के आधार पर ग्राम चान्दावास के 2 लोगो को निम्स अस्पताल में लाकर जांच की गई ज़िस पर उनकी जांच नेगेटिव आई हैं। समाज सेवी दिलशाद खान ने बताया कि इशाक खान पुत्र भूरे खान निवासी चान्दावास व रहिस खान पुत्र अनवर खान निवासी
चान्दावास की कोरोना की जांच के दौरान नेगेटिव रिपोर्ट आई हैं इससे जनता में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। एहतियात के तौर पर इन दोनों को हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने 7 दिन के लिए होम कवारन्टेन की सलाह भी दी गई है। रिपोर्ट के नेगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली।