daylife.page
जयपुर। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग राजस्थान राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर जिले के कलक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे से महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से निकाली गई कोरोना जागरूकता संदेश यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। टीकाराम जूली ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने सभी स्तर पर चर्चा कर आमजन के हित में त्वरित निर्णय लिए, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में कोविड-19 महामारी नियंत्रण में है।
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की राय के अनुरूप राज्य में कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें राज्य सरकार के सभी विभाग व जनप्रतिनिधि व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस अभियान में सामाजिक संगठन एवं संस्थाएं अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है। यह संदेश यात्रा कलक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर पुलिस कन्ट्रोल रूम होती हुई कम्पनी बाग स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर सम्पन्न हुई। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा मुख्य अतिथि ने कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला शहर संयोजक हिमांशु शर्मा, शहर सहसंयोजक नगेन्द्र सिंह सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।