सोनी जिनके लिए बेजुबान जानवरों की सेवा ही धर्म है 


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। विजय प्रताप सोनी संरक्षक कोहिनूर सेवा समिति चोमू के संरक्षक विजय प्रताप सोनी ने कहा कि बेजुबान जानवरों की सेवा ही परम धर्म हैं, यह शब्द सोनी ने "आओ बेजुबानों की सेवा करे" कार्यक्रम की शुभारम्भ करते हुए कहे। सोनी ने कहा कि क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों राजनीतिक पार्टियों  मित्रों एवं समाज के लोगों के द्वारा दिए जा रहे विचारों एवं अपीलो से प्रभावित होकर कोहिनूर सेवा समिति चौमू पिछले 15 दिन से लगातार क्षेत्र के आसपास विचरण करने वाले जानवरों एवं पशुओं के लिए फल और घास फूस की व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने सभी से लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए घर में सुरक्षित रहने की अपील की है।