पक्षियों के लिए परिंडे लगाए


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। एच के लोहानी वेलफ़ेयर सोसायटी मनोहरपुर के तत्वाधान में प्यासे पक्षियों के लिए परिंडा लगाओ अभियान की शुरआत की गई। समाज सेवी रशीद अहमद खान पडियार व नासिर कुरैशी ने मोहल्ला सारवान के कब्रिस्तान सहित कई स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। पडियार व कुरेशी ने कहा कि परिंडे के लिए आगे भी हम सभी लोगो को प्रेरित करेंगे कि अपनी-अपनी छतों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमे निरंतर पानी भरते रहे जिससे कोई भी पक्षी प्यासा ना रहे।